20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

प्रदेश परिवहन निगम के बस ड्राइवर रोड पर बेकाबू होकर बसों का संचालन कर रहे हैं ।

प्रदेश परिवहन निगम के बस ड्राइवर रोड पर बेकाबू होकर बसों का संचालन कर रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस ड्राइवर रोड पर बेकाबू होकर बसों का संचालन कर रहे हैं इससे आम आदमी का रोड पर चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है यह लोग पूरा रोड घेर कर चलते हैं और स्पीड भी बेकाबू होती है इससे आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है मैं उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहता हूं। कि ऐसे बस ड्राइवरो को तत्काल बुलाकर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए जिससे आम जनता को रोड पर सुरक्षित चलने का अधिकार मिल सके आज सुबह की घटना है नवाबगंज से फर्रुखाबाद के लिए बस जा रही थी जिसका संचालन ड्राइवर रमेश यादव कर रहे थे। उन्होंने नवाबगंज ब्लॉक के सामने गलत साइड में बस दबाकर मोटरसाइकिल को दबाने का प्रयास किया। जब उनसे मैंने बात की तो उनका जवाब था कि रोड पर संभल कर चला करो। मैं रोड के बिल्कुल किनारे था ।यह गलत साइड में आकर हमारे ऊपर रोडवेज बस चढ़ाने का प्रयास करते हैं ,एक्सीडेंट होने से बचता है जब मैं उनसे कहा कि गलत है। तो उन्होंने बदतमीजी की और कहा जहां आपको शिकायत करनी है। वहां करो मेरा कुछ नही होगा। उस समय रोड पर भीड़ जमा हो गई। जिसने समझा बुझा कर ड्रावर रमेश यादव को शांति किया बस को जाने दिए मेरा यही अनुरोध है। कि ऐसे ड्राइवर को तत्काल तत्काल कार्रवाई कर उन्हें उचित दंड दिया जाए ।खबर जनहित में जारी

Post Comment