फर्रुखाबाद प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर बांगर में अनियमितताओं का अंबार जिम्मेदार कौन। सरकार के दावे हो रहे खोखले साबित
गरीबों को शिक्षा तो नही दे सकते तो उनकी बेइज्जती क्यों

फर्रुखाबाद:हुसैनपुर बांगर में आज न्यूज कंपनी के पत्रकारों के द्वारा भ्रमण किया गया है। जिसमे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी पंजीकृत छात्रों की आधी भी नहीं थी पत्रकार के द्वारा कुछ छात्रों से सवाल भी पूछे गए जिसके जबाब भी अधिकतर छात्र नहीं दे सके जिससे शिक्षा का स्तर भी ठीक नहीं है
स्कूल में बने आंगनवाड़ी केंद्र में सिर्फ एक बच्चा कमरे की हालत भी ख़राब
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में आंगनवाड़ी केंद्र भी है जिसमे तीस बच्चे पंजीकृत है जिसमे सिर्फ एक ही उपस्थित था आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद नहीं थी
स्कूल की पुताई भी चूने से कराई जा रही है टॉयलेट और लैट्रिन बेहद गंदे
हेड मास्टर श्री सैयद आसिफ से मिली जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी रोजाना सफाई करता है लेकिन जब मौके पर देखा गया तो नजारा कुछ और ही था लैट्रिन में पानी तक नहीं डाला जाता है और न ही नियमित सफाई होती दिखी
योगी सरकार के दावों के उलट है स्कूलों की जमीनी हकीकत
योगी सरकार कितने ही दावे कर ले चाहे जनता को कितना ही भ्रमित करे गरीवों के लिए शिक्षा सिर्फ एक सपना है बच्चे जमीं पर बैठे मिले जिसमे टाट का इस्तेमाल किया गया है
खाने में जो मेनू है उसका इस्तेमाल भी ठीक से नहीं होता है
मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर बच्चे गरीव व् दलित परिवारों से आते है सायद सरकार इनको शिक्षा भी देना जरुरी नहीं समझती है आधारकार्ड पंजीकरण का कार्य भी हवा हवाई ही सावित हो रहा है जिससे छात्र भी पंजीकृत नहीं हो पा रहे है खाने का मेनू भी ठीक से इस्तेमाल नहीं किया जाता है
रिपोर्टर विश्वप्रताप सिंह