October 13, 2025

कांसीराम की पुण्यतिथि पर बसपा रैली की तैयारी शुरू कार्यकर्ताओं ने अभी से किया जनता से संपर्क नवाबगंज में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन

आज दिनांक 8 सितंबर को अमृतपुर विधानसभा की आकस्मिक बैठक में मुख्य अतिथि मा. विजय भास्कर जी कानपुर मंडल प्रभारी कानपुर
जिला प्रभारी आछेलाल पाल जी के नैतृत्व में जिला अध्यक्ष मा. विनोद गौतम जी विशिष्ट अतिथि
विधानसभा प्रभारी मा. पंकज गौतम जी विधानसभा अध्यक्ष मा. नबाब सिंह कठेरिया जी विधानसभा उपाध्यक्ष मा. रजित राठौर जी नवनियुक्त विधानसभा महासचिव मा. लखमीचन्द जी विधानसभा सचिव मा. फूलसिंह जी सैक्टर अध्यक्ष नबाबगंज मा. सतनाम जी विधानसभा बामसेफ संयोजक मा. डा अजय पाल जी पुर्व जिला अध्यक्ष मा. सत्यपाल जी पुर्व विधानसभा प्रभारी मा. पुष्पेन्द्र गौतम जी पुर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता साथी मा. वृंदावन जी मा. लालाराम जी बसपा शुभचिंतक मा टीटू जी मा. कमलेश कुमार जी आदि सभी साथियों ने एकत्र होकर विचार विमर्श किया और मुख्य अतिथि के दिशा निर्देश पर मौखिक व सोशल मीडिया पर महारैली प्रचार प्रसार करने के लिए मार्गदर्शन किया और मंडल कार्यालय लखनऊ में आगामी 11 सितंबर को मंडल बैठक में सभी साथियों को पदाधिकारी साथियों से दिशा निर्देश व मार्गदर्शन मिलेगा जिस पर सभी साथियों को जिम्मेदारी के साथ अमल करना है और महारैली कार्यक्रम सफल बनाना है 14 सितंबर को अमृतपुर विधानसभा स्तरीय सैक्टर पदाधिकारी साथियों के साथ रणनीति बनेगी जिससे अमृतपुर विधानसभा से अधिक से अधिक समर्थक व शुभचिंतक साथी लखनऊ में पहुंच सके।
प्रभारी 193, अमृतपुर विधानसभा त्रिपुरेश कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा 9 अक्टूबर लखनऊ में बड़ी रैली का आयोजन कर रही हैं।