संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जान दी
नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- माता-पिता की मृत्यु के बाद बहन के यहां रह गए भाई ने दिमागी संतुलन ठीक न होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरतल निवासी बेबी पत्नी चंद्रपाल सिंह खटीक के यहां उनका 13 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र महेशचंद्र निवासी जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान अपने माता पिता की मृत्यु के बाद रहने लगा था। बहन बेबी के मुताबिक भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जो आए दिन कुछ ना कुछ मरने के लिए हरकतें करता रहता था। बीते 2 माह पूर्व उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया थी। जिसकी जानकारी होने पर उसे तुरंत डाक्टर के यहां भर्ती कराया गया। जिससे वह ठीक हो गया था। बुधवार सुबह सभी लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए, तभी उसने खाली घर में फांसी का फंदा बनाकर कमरे में लटक गया और मौत को गले लगा लिया। चीख पुकार चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों ने उसको फंदे से उतारा और आनन-फानन में सीएचसी नवाबगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉ0 शोभित यादव ने उसको मृत घोषित कर दिया। नवाबगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।